छत्तीसगढ़

जनसंपर्क विभाग के 22 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का आदेश जारी

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

रायपुर। राज्य शासन ने जनसंपर्क विभाग के 22 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में सूचना केंद्र नई दिल्ली में पदस्थ उमेश मिश्रा को कई वर्षो बाद वापस छत्तीसगढ़ में पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर सहायक संचालक नितीन शर्मा को नई दिल्ली सूचना केंद्र में पदस्थ किया गया है।
उमेश मिश्रा अपर संचालक सूचना केंद्र नई दिल्ली को राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर, पंकज गुप्ता संयुक्त संचालक जनसंपर्क संचालनालय रायपुर को जिला जनसंपर्क रायपुर, पवन गुप्ता उप संचालक जिला जनसंपर्क रायपुर को संचालनालय रायपुर, एमआर सहारे संचालनालय रायपुर से जिला जनसंपर्क बिलासपुर, कमल कुमार बघेल उप संचालक को दंतेवाड़ा से बीजापुर, सहायक संचालकों में नितीन शर्मा को बिलासपुर से सूचना केंद्र नई दिल्ली, छेदीलाल तिवारी जगदलपुर से संचालनालय रायपुर, मुन्नालाल चौधरी सुकमा से संचालनालय रायपुर, अटल बिहारी काशी कबीरधाम से संचालनालय रायपुर, सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुनील तिवारी बीजापुर से दंतेवाडा, अर्जुन पाण्डेय जगदलपुर से सुकमा, पोषण साहू धमतरी से गरियाबंद, ताराशंकर सिन्हा गरियाबंद से धमतरी, सुश्री आमना खातून बालौदाबाजार-भाटापारा से संचालनालय रायपुर, कमल ज्याेति जाहिरे कोरबा से संचालनालय रायपुर, चंद्रेश कुमार ठाकुर राजनांदगांव से संचालनालय रायपुर, सूचना सहायक अमित वर्मा संचालनालय रायपुर से बलौदाबाजार- भाटापारा, सुश्री रचना मिश्रा संचालनालय रायपुर से बिलासपुर, सहायक ग्रेड-3 रामनारायण गढ़ेवाल संचालनालय रायपुर से जिला जनसंपर्क बिलासपुर, श्रीमती जयश्री वैद्य संचालनालय रायपुर से बिलासपुर, डाटा एंट्री आपरेटर सुश्री भारती साहू जगदलपुर से संचालनालय रायपुर और प्रतिभा पाण्डेय बिलासपुर से संचालनालय रायपुर पदस्थ किया गया है।

Related Articles

Back to top button