June 21, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
ऑपरेशन सिंधु: 290 भारतीयों को लेकर वापस लौटी तीसरी स्पेशल फ्लाइटप्रधानमंत्री ने विशाखपत्तनम में 3 लाख लोगों संग किया योगबारिश के बीच उफनती नदी में चार लोग बहेवंचितों तक पहुंच रही सरकारी योजनाएं : सांसदतेंदूपत्ता संग्रहण में 31.45 करोड़ का भुगतान, ग्रामीणों को मिला सहाराअवैध रूप से भंडारित सागौन लकड़ी जप्तसांस्कृतिक कला को बढ़ावा आज शाम कोरबा शहर मंत्र मुग्ध होगा सांस्कृतिक संगीत से : सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर में किया योग, कहा- योग मानवता को भारत का अमूल्य उपहारमैनपाट क्षेत्र के ढोंढागांव में मैनी नदी में अचानक आई बाढ़ में मां-बेटी सहित चार लोग बह गएकोरबा में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित
नेशनल

CBI की कमान संभालते ही नागेशवर राव ने की कार्रवाई, 13 अफसर हटाए गए

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के अफसरों में तकरार पर जहां सरकार एक्शन में नजर आ रही है, वहीं एजेंसी की कमान संभालते ही नागेशवर राव ने भी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है, एजेंसी ने अपने 13 अफसरों का तत्काल प्रभाव से या तो ट्रांसफर कर दिया है या उनकी जिम्मेदारियों में बदलाव कर दिया है, इनमें वो अधिकारी भी शामिल हैं, जो विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर लगे आरोपों की जांच कर रहे थे |
सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच आरोप-प्रत्यारोप के विवाद पर एक्शन लेते हुए सरकार ने दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है, जिसके बाद ज्वाइंट डायरेक्टर नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त किया गया है, नागेश्वर के कमान संभालते ही कई अफसरों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है, इनमें अस्थाना केस की जांच टीम को लीड कर रहे डिप्टी एसपी अजय बस्सी भी शामिल हैं, जिन्हें पोर्ट ब्लेयर भेजा गया है |
इनके अलावा ज्वाइंट डायरेक्टर अरुण शर्मा को जेडी पॉलिसी और जेडी एंटी करप्शन हेडक्वार्टर से हटा दिया गया है, साथ ही AC III के डीआईजी मनीष सिन्हा को भी उनके पद से हटा दिया गया है, सीबीआई ने राकेश अस्थाना के मामले को फास्ट ट्रैक इन्वेस्टिगेशन में डाल दिया है |
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
अजय बस्सी- बस्सी दिल्ली हेडक्वार्टर में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात थे और राकेश अस्थाना घूसकांड की जांच कर रही टीम को लीड कर रहे थे. बस्सी का ट्रांसफर पोर्ट ब्लेयर किया गया है |
एसएस ग्रूम- एडिशनल एसपी एसएस ग्रूम का ट्रांसफर जबलपुर किया गया है, इन पर डिप्टी एसपी देवेंद्र कुमार की गिरफ्तारी और उनसे जबरदस्ती कोरे कागज पर दस्तखत कराने का आरोप है |
एके शर्मा – ए के शर्मा सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के करीबी माने जाते हैं और इनका भी ट्रांसफर कर दिया गया है |
ए साई मनोहर- मनोहर को राकेश अस्थाना का करीबी कहा जाता है और इन्हें चंडीगढ़ में पोस्ट किया गया है |
वी मुरुगेसन को भी चंडीगढ़ में नियुक्त किया गया है |
अमित कुमार- डीआईजी की जिम्मेदारी संभाल रहे अमित कुमार को JD, AC1 में तैनात किया गया है |
मनीष सिन्हा- ये डीआईजी का पद संभाल रहे थे और इनका ट्रांसफर नागपुर किया गया है |
तरुण गौबा- ये भी डीआईजी हैं और इनको दिल्ली बुलाया गया है |
जसबीर सिंह- ये डीआईजी हैं और ये बैंक धोखाधड़ी विंग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे |
इनके अलावा के आर चौरसिया, रण गोपाल और सतीश डागर की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है |
जांच टीम में तीन नए नाम
राकेश अस्थाना केस की जांच कर रही टीम में तीन नए अधिकारियों को शामिल किया गया है. एसपी सतीश डागर, एक्टिंग ज्वाइंड डायरेक्टर वी. मुरुगुशन और डीआईडी तरुण गौबा अस्थाना और बाकी अफसरों के खिलाफ दर्ज केस की जांच करेंगे |
क्या है केस
स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है, इसमें अस्थाना पर मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े केस में जांच के घेरे में चल रहे कारोबारी सतीश सना से रिश्वत लेने का आरोप है, राकेश अस्थाना इस केस की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी के प्रमुख हैं, राकेश अस्थाना के साथ कई अन्य के खिलाफ कथित रूप से मांस निर्यातक मोइन कुरैशी से घूस लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है |
वहीं, ये एफआईआर होने के बाद राकेश अस्थाना ने आलोक वर्मा पर पलटवार किया और साजिश का आरोप लगाया, अस्थाना ने सरकार को पत्र लिखकर कहा कि सीबीआई और ईडी के कुछ अधिकारी उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं |

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close