April 20, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
नवगुरुकुल में प्रवेश प्रारंभ फ्री टेक्नोलॉजी और बिजनेस एजुकेशन कोर्स के लिए आवासीय प्रशिक्षण 18 से 21 महीने तकवन मंत्री श्री कश्यप ने किया केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षणबालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को किया साकारसुशासन तिहार बना नई सुबह की किरणप्रधानमंत्री आवास सर्वे व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्षFIR के बाद भी नहीं पकड़े गए धान मंडी में अफरा-तफरी करने वाले जिम्मेदार आरोपीआज होगा छत्तीसगढी फिल्म जय-वीरू का मुहुर्तसुशासन तिहार : लोगों की मांग और समस्याओं का तेजी से हो रहा है निराकरणछत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है वरदानकलेक्टर ने मधेश्वर एवं मयाली ईको पर्यटन क्षेत्र विकास के लिए की परिचर्चा
छत्तीसगढ़

महिलाओं ने घेरा सीएम हाउस, यू-ट्यूब चैनल बिजनेस कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कोरबा जिले से सैकड़ों महिलाएं सीएम आवास का घेराव करने रायपुर पहुंची हैं। कोरबा जिले की महिलाओं के साथ रोजगार के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। जिसके बाद आक्रोशित महिलाएं फ्लोरा मैक्स यू-ट्यूब चैनल बिजनेस कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

वहीं मामला सामने आने के बाद फ्लोरा मैक्स बिजनेस कंपनी को कोरबा प्रशासन ने सील कर दिया है। कंपनी पर आरोप है कि, उसने महिलाओं से 30 हजार रुपए जमा कराया था। कोरबा जिले की 40 हजार से अधिक महिला समूह से जुड़ी हुई थी।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close