छत्तीसगढ़

जम्बूरी में नशा मुक्ति पर कार्यशाला आयोजित

दुर्ग  । गत 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक भारती विश्वविद्यालय पुलगांव दुर्ग में राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस जम्बूरी -2024 का आयोजन किया गया। शिविर में राज्य भर के जूनियर रेडक्रॉस के 1500 सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसी तारतम्य में दुर्ग जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा 19 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से शिविर में नशामुक्ति विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी.

जिसमे विषय विशेषज्ञ के रूप में अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ अखिल विश्व गायत्री परिवार दुर्ग-भिलाई को भी आमंत्रित किया गया । शिविर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी, डॉ प्रमोद गुप्ता के साथ गायत्री परिवार के प्रतिनिधि के रूप दिव्य भारत युवा संघ के प्रांतीय संयोजक डॉ. पी. एल साव एवं डॉ. योगेन्द्र कुमार सम्मिलित हुए। गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान पर प्रकाश डालते हुए डॉ. साव ने बताया कि नशे के गिरफ्त मे बच्चे, युवा व मजदूर वर्ग प्राय: फसते है।

आज का युवा फैशन, देखा-सीखी, रील लाइफ और गलत संगति के कारण नशे के गिरफ्त मे फ़स जाता है और नशे का दलदल ऐसा दलदल है जिसमे फसने के बाद निकलना बहुत ही मुश्किल होता है ।  जरुरी है कि आज का युवा समझदार बने और नशे के जाल में फसे ही ना और यदि फंस गया हो तो एक ही रास्ता है उसे छोडऩे का और वो है  संकल्प शक्ति।  गायत्री मंत्र जाप, योग, ध्यान  द्वारा नशा रुपी राक्षस से बचा जा सकता है । शिविर में संजय देशमुख, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, व अन्य समाजिक संस्था के साथ 500 से अधिक रेड क्रास के विद्यार्थी,शिक्षक अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button