April 4, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा अमर शहीद स्व. सुबरनाथ यादव की प्रतिमा का किया अनावरणकेंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी के कोरबा दौरे पररायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अंतरजिला बाइक चोरी रैकेट का भंडाफोड़, 16 बाइक जब्त, चार आरोपी गिरफ्तारवक्फ संशोधन विधेयक पर लगी संसद की मुहरबालकोनगर में अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन और नगर निगम की कार्रवाईप्रदेश में मौसम ने अचानक करवट बदली , बारिश से मिली गर्मी से राहत, इस दिन से फिर बढ़ेगा तापमान…CISF का 56वां स्थापना दिवस: तटीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धतामाननीय राज्यपाल रमेन डेका ने आज सुकमा जिले का दौरा किया, कानून-व्यवस्था और जनकल्याण योजनाओं पर राज्यपाल की विशेष बैठक…कोरबा -//  छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के साल भर  बाद भी हॉस्पिटल में लगने वाले शिविर में  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फोटो लगा होर्डिंग बैनर लगा कर काम चला रहे है ,स्वास्थ्य विभाग के अफसर और कर्मचारी इसे नई सरकार के कार्यकाल में भी अनदेखा कर रहे हैं ,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मनोज कुमार के निधन पर जताया शोक
छत्तीसगढ़

Raigarh Crime : छेडखानी के अपराध में अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर….

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायगढ़, 09 जुलाई । बीते 28 जून को थाना चक्रधरनगर में महिला द्वारा उसकी लड़की को गांव का प्रदीप विश्वाल पिता बोधराम विश्वाल (44 वर्ष) द्वारा आते-जाते समय गंदे तरीके से इशारे बाजी कर छेड़खानी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी ।

महिला बताई कि गांव का प्रदीप विश्वाल शराबी किस्म का व्यक्ति है, 15 दिन पहले लड़की तालाब जा रही थी उसे अश्लील बातें कर छेड़खानी किया था । लोक लाज के भय से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराये थे जिसके बाद 27 जून को भी लड़की के तालाब जाते समय प्रदीप विश्वाल अभद्र टिप्पणी कर गंदी नियत से छेड़खानी करते हुए हाथ बांह पकड़ा, लड़की भाग कर दूसरे के घर चली गई और घर वापस आकर छेड़खानी की घटना बताई । गांव के सरपंच और प्रमुख व्यक्तियों से सलाह मशवरा कर आरोपी के विरुद्ध थाना में अपराध पंजीबद्ध कराया गया । थाना चक्रधरनगर में आरोपित पर अपराध क्रमांक 323/2024 धारा 354(घ), 509 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा महिला संबंधी अपराधों में शीघ्र आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के निर्देशों पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर दबिश दिया गया, आरोपी गिरफ्तारी से बचने फरार था जिसे आज मुखबिर सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, महिला प्रधान आरक्षक समुद्र रनकर एवं हमराह स्टाफ शामिल रहे ।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close