छत्तीसगढ़
चातुर्मास के लिए जैन संत शीतलमुनि का आगमन 7 जुलाई को

रायपुर। जैनाचार्य हस्तीमल महाराज के सुशिष्य शीतलराज महाराज का चातुर्मास के लिए 7 जुलाई को प्रातः 9 बजे शांति रेसीडेंसी (श्रीमती किरणदेवी-प्रशांत संचेती के निवास) आम्रपाली से पुजारी पार्क, मानस भवन में आगमन होने जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश बरलोटा ने बताया कि प्रतिदिन आपका प्रवचन प्रातः 8.45 से 9.45 बजे तक तथा मौन मांगलिक दोपहर 3 बजे होगी।
