छत्तीसगढी भाषा आठवी सूची में होगी शामिल: सीएम बघेल
बिलासपुर। श्यामलाल चतुर्वेदी जी का सपना था कि छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्ज़ा मिले और आठवीं अनुसूची में यह भाषा शामिल हो। उनके इस सपने को पूरा करने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज स्व. श्री श्यामलाल चतुर्वेदी जी के निवास स्थान पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने उनके निवास स्थान पर जाकर स्व. चतुर्वेदी के परिजनों स ेमुलाकात की। उन्होंने कहा कि श्री चतुर्वेदी ने जीवन भर छत्तीसगढ़ी भाषा वछत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की। छत्तीसगढ़ी मीठी भाषा है और स्व. श्री चतुर्वेदीजी पुराने से पुराने शब्दों को पीरोकर इस गुरतुर भाषा का प्रयोग करते थे। उनकेपरिजनों के आग्रह पर श्री बघेल ने चितले कॉलोनी जहां स्व. श्री चतुर्वेदी जीनिवास करते थे उसके प्रवेश द्बार का नाम उनके नाम करने हेतु प्रस्ताव बनाकरभेजने कहा।
रायपुर में पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा हार को पचा नहीं पा रही है इसलिए पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर रहे है। भाजपा पदाधिकारियों द्बारा पत्रकारों पर हमले की निंदा करते हुए कार्रवाई का भरोसा सीएम ने दिलाया है। उन्होंने प्रदेश सरकार बजट के सवाल पर भूपेश ने कहा कि हमने जन घोषणा पत्र को पूरा कर दिया है। बजट का इंंतजार करिए अभी बहुत कुछ योजनाए हैं। जिनका घोषणा होना बाकी है। इसके लिए सबको बजट का इंतजार तो करना ही पड़ेगा। नई जिलों की घोषणा भी जल्द होगी। पांच डिसमिल से कम जमीन व अरपा किनारे जमीन की रजिस्टàी में आ रही अड़चनों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर इस बाधा को दूर किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ देर के लिए शहर पहुंचे।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024