छत्तीसगढ़
सरोज पांडेय ने जमा किया नामांकन, 18 अप्रैल को आएंगे मुख्यमंत्री

कोरबा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने मंगलवार को निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया ।
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शक्ति और भक्ति का पर्व की महाअष्टमी के मौके पर अपना नामांकन दाखिल किया है, माता और जनता का आशीर्वाद मिलेगा। जनता के बीच विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर समर्थन मांगा जा रहा है। पिछले पांच वर्षों में यहां विकास शून्य और भ्रष्टाचार असीम बना रहा है। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में वरिष्ठ नेताओं के साथ पुन: नामांकन दाखिल किया जाएगा। इस मौके पर केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, आरिफ खान समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
