March 19, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
3 सगी बहनों ने एक साथ निकाल ली यूपी पुलिस सिपाही भर्तीसुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर ISRO ने जताई खुशीलखमा से पूछताछ करने जेल पहुंचे EOW के अधिकारी…बस्तर पंडुम में छलकी प्राचीन आदिवासी संस्कृति की धाराबीजापुर के चारों जनपदों में हुआ “बस्तर पंडुम” का भव्य आयोजनआधार से लिंक होगा वोटर आईडी कार्ड, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया…आदिवासी किसान की जमीन पर भूमाफियाओं की गिद्ध नज़र, गुंडागर्दी के दम पर कब्जे की कोशिश जारीराज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से की मुलाकातजांजगीर-चांपा जिले के कोसा शिल्प में है अपार संभावनाएं : राज्यपालकलेक्टर ने चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित मेले की तैयारी के संबंध में ली बैठक
छत्तीसगढ़

वनवासियों को वन विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने चलेगा विशेष अभियान, मंत्री केदार कश्यप ने कहा – 100 दिन की कार्ययोजना तैयार करें

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि वनवासियों को वन विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों को तेजी से लाभान्वित करने के लिए अधिकारी 100 दिन की कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने वन विभाग के वनाधिकार पट्टा वितरण, इको टूरिज्म, देवगुड़ी संरक्षण, मिशन-बी, मानव-हाथी द्वंद रोकने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। वे आज नवा रायपुर स्थित अरण्य भवन में विभागीय कामकाज की समीक्षा कर रहे थे।

वन मंत्री कश्यप ने कहा कि वनवासी भोले-भाले होते हैं। उनसे संबंधित प्रकरणों को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना जाए और उनकी समस्याओं का उचित निराकरण किया जाए। विभागीय योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ मिले यह सुनिश्चित करें। संचालित सभी विभागीय कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि वनोपज वनवासियों से सीधा जुड़ा मुद्दा है। यह उनके जीवन का आधार है। वनवासियों को उनके द्वारा संग्रहित वनोपज का सही दाम मिले। यह सुनिश्चित किया जाए। सभी लोग वनवासियों के हित के लिए कार्य करें, जिससे उन्हें सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर वनमंत्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के वार्षिक कैलेण्डर का भी विमोचन किया।

बैठक में वन विभाग के अधिकारियों ने इस मौके पर विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में अपर मुख्य सचिव वन मनोज कुमार पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वनबल प्रमुख श्री व्ही. श्रीनिवास राव सहित प्रधान मुख्य संरक्षक वन्य प्राणी सुधीर अग्रवाल, महाप्रबंधक वन विकास निगम तपेश झा, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ अनिल राय और सचिव वन श्री अनिल साहू सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close