January 10, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सरकंडा में चाकूबाजी से खौफनाक हालात: तलाकशुदा महिला पर 7 बार चाकू से वार, हालत नाजुक… आरोपी फरार, पुलिस की लापरवाही से सवालों में कानून-व्यवस्थादिल्ली में प्राइम आफ सेन्ट्रल इंडिया अवार्डविकसित छत्तीसगढ़ बनाने हम फौलादी इच्छाशक्ति से कर रहे काम : विष्णु देव सायजैविक खेती का संदेश देने के लिये सिर पर उगाया जौसीएम साय की चेतावनी: गौमाता की तस्करी करने वाले सुधर जाएं, वरना…बीजापुर मुठभेड़ में मारा गया नक्सलियों का IED एक्सपर्टबंगोली की 80 वर्षीय घासनीन बाई के घर पहुंचकर किया गया पंजीयनबालको मंडल में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा का हुआ भव्य स्वागतसूरजपुर में पत्रकार के परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला, माता-पिता और भाई की मौतराजधानी में गैंगवार: दो पक्षों के बीच चाकूबाजी, 2 युवक गंभीर…
छत्तीसगढ़

कांग्रेस की फिर से सरकार बनते ही 200 यूनिट बिजली फ्री: प्रियंका गांधी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

राजनांदगांव –  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जालबांधा में चुनावी घोषणा की हैं। उन्होंने कहा कि फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही 200 यूनिट तक बिजली फ्री, बिजली बिल नहीं आएगा। 200 यूनिट से अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली मिलेगी।

उन्होंने ने कहा कि फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ की माताओं एवं बहनों के लिए “महतारी न्याय योजना” लागू कर प्रति सिलेंडर के रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में सरकार द्वारा सीधे जमा किए जायेंगे।  महिला स्व-सहायता समूहों तथा महिलाओं द्वारा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ किए जाएँगे। आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना कर ग्रामीण औद्योगिक केंद्र की स्थापना कर ग्रामीण औद्योगिक केंद्र की संख्या 300 से बढ़ाकर 1000 करेंगे। राज्य के सभी 6,000 (लगभग) शासकीय हायर सेकेंड्री एवं हाई स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में क्रमशः अपग्रेड करेंगे।

गाँधी  ने कहा कि छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएँगे। राज्य के परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफी की जाएगी। सरकार बनते ही राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close