May 11, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
दो वर्षीय दीप्ती दत्तक ग्रहण प्रक्रिया में, 30 दिनों के भीतर करें दावा आपत्तिप्रधानमंत्री ने CDS और सेना प्रमुखों संग की अहम बैठक, सीमावर्ती जिलों में हालात सामान्यअनियंत्रित होकर पलटी बस, कई यात्री घायल…नहीं रहा नंदनवन का ‘नरसिंह’, बीमार तेंदुए ने ली अंतिम सांसबंगलादेशी घुसपैठियों, अवैध रूप से निवास कर रहे अप्रवासियों तथा बिना वैध दस्तावेजों के रहने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों की पहचान हेतु चलेगा विशेष अभियानपीएम जनमन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान ने आदिम वर्ग के विकास को दी है नई ऊंचाई : सोमनणि बोराहितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वितबेमेतरा में पीएम आवास के नाम से 10-10 हजार रु. की रिश्वतमुख्यमंत्री साय ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से की संवादपत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने पत्रकार सुरक्षा समिति ने राज्यपाल के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़

डॉ रमन सिंह भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद रायपुर लौटे

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे डॉ रमन सिंह का एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। डॉ रमन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता को मंडल अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है, उस जिम्मेदारी को वो पूरा करेंगे, संगठन में जो भी जिम्मेदारी मिली उसे ईमानदारी के साथ पूरा किया।
लोकसभा की 11 सीटों को कैसे जीतें, कार्यकर्ताओं का मनोबल कैसे बढ़ाएं और संगठन स्तर पर भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत कैसे करें, इसकी तैयारी करेंगे और जनता के बीच काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी है, ऐसे में में नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन जल्द कर लिया जाएगा।
वहीं केंद्र में जाने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी वो विधायक हैं, विधायक के नाते अभी जिम्मेदारी पूरी करेंगे। संगठन में जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे पूरा करेंगे, अभी लक्ष्य लोकसभा का है, कैसे हम 11 में से 11 सीटें जीतें इस पर पर काम करेंगे।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close