राममंदिर मामला : जस्टिस ललित संविधान पीठ से हटे, सुनवाई टली, नई बेंच का होगा गठन
संविधान पीठ के गठन पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन की आपत्तियों को खारिज किया गया
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में गुरुवार को सुनवाई 29 जनवरी तक के लिए टाल दिया है। जस्टिस यू यू ललित संविधान पीठ से अलग हो गए। जस्टिस ललित अवमानना मामले में पूर्व सी एम कल्याण सिंह के लिए पेश हो चुके थे।
अब इस मामले में नई बेंच का गठन किया जाएगा। अभी मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ में न्यायमूर्ति एसए बोबडे, न्यायमूर्ति एनवी रमण, न्यायमूर्ति उदय यू ललित और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ शामिल थे।
संविधान पीठ के गठन पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन की आपत्तियों को खारिज किया गया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट नियम, 2013 के आदेश 6 और नियम 1 के तहत सीजेआई को बेंच गठन करने का पूर्ण अधिकार है।