February 7, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
हसदेव नदी में डूबने से तीन की मौतमहाकुंभ में 61 विदेशी श्रद्धालुओं ने अपनाया सनातन धर्मनिर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ईडीबी से मतदान आज सेई.व्ही.एम मशीनों की कमीशनिंग कार्य का दिया गया प्रशिक्षणआचार्य विद्यासागर ने एक नए विचार और नए युग का प्रवर्तन किया : अमित शाहमहिला वकील को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगों ने ऐंठे 41 लाखप्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक हुआ लापता, हत्या की आशंका…करोड़ों के सफाई घोटाले का आरोपी राजू जायसवाल करवा रहा लकड़ी चोरी! कक्का के ड्राइवर ने खोला राज, ट्राली पर लिखा था – “नगर पालिक निगम कोरबा” ताकि किसी को न हो शककांग्रेस के पूर्व सभापति सोनी उद्योग मंत्री के विकास कार्यों के हुए मुरीद, भरे मंच से तारीफों के पुल बांध रहे, देखे वीडियोकांग्रेस ने 24 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला
छत्तीसगढ़

कन्या छात्रावास सकोला व रूमगा की अधीक्षिका हटाई गईं

कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई, दोनों जगह पाई गई थी अनियमितता

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर, 6 जनवरी। पेन्ड्रा एवं मरवाही के दो कन्या छात्रावासों में पाई गई अनियमितता पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर के निर्दश पर एक अधीक्षिका को उसके मूल विभाग में भेज दिया गया और दूसरे को अटैच कर दिया गया है।

कलेक्टर डॉ. संजय अलंग को शिकायत की गई थी कि पेन्ड्रा विकासखंड के सकोला स्थित प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में गत दिवस शाम के समय कुछ लोगों ने अनाधिकृत प्रवेश करने का प्रयास किया। इस दौरान छात्रावास में अधीक्षिका रोशनी पॉल उपस्थित नहीं थीं।

इस घटना की शिकायत पुलिस में भी की गई है, जिसकी जांच चल रही है। इसी तरह मरवाही विकासखंड के ग्राम रुमगा स्थित प्री मैट्रिक छात्रावास की अधीक्षिका के खिलाफ शिकायत थी कि वे रात में वहां नहीं रुकती हैं और बालिकाओं को भोजन और दैनिक उपयोग की सामग्री ठीक से नहीं दी जाती है।

कलेक्टर के निर्देश पर इन दोनों संस्थाओं की जांच सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुश्री रेशमा खान ने की। उन्होंने छात्राओं और कर्मचारियों से मौके पर जाकर बयान लिया।
दोनों के विरुद्ध शिकायतों की पुष्टि होने पर कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आयुक्त ने सकोला छात्रावास की अधीक्षिका रोशनी पॉल को सहायक आयुक्त कार्यालय बिलासपुर में अटैच कर दिया है तथा मामले की जांच के लिए प्रयास आवासीय विद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती जया सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की गई है।

इसी तरह रुमगा के छात्रावास में व्याप्त अव्यवस्था तथा छात्राओं की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए अधीक्षिका गणेशिया अंटोने को मूल संस्था में वापस भेज दिया गया है। वह मूल रूप से शिक्षाकर्मी है, तथा व्यवस्था के अंतर्गत उन्हें छात्रावास में संलग्न किया गया था।

रूमगा में विभागीय अधीक्षिका चंद्रप्रभा राठौर को प्रभार दिया गया है। सकोला छात्रावास का प्रभार पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमवती राधेश्वरी वाकरे को दिया गया है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close