कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक ही दिन में दो लोगों की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
बताया जा रहा है कि एक ही दिन में दो अलग- अलग जगहों पर दो व्यक्तियो ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. फांसी के फंदे से दोनों का शव झूलता मिला है. एक मामला कुंडा थाना के ग्राम खैलटुकरी का है. जहां पप्पू साहू नाम के युवक ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या की.
वहीं दूसरी ओर पिपरिया थाना के ग्राम डौकाबांधा में पंचु सारथी नाम के व्यक्ति ने अपने ही मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या की, जिसके बाद दोनों गांव में सनसनी फ़ैल गई.
बता दें कि मौके पर दोनों थानों की टीम घटना स्थल पर पहुंची. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया है. इधर पुलिस मामले में जुटी हुई है.




Live Cricket Info