मुंबई। भारी बारिश की वजह से महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के गांव इरशालवाड़ी में भारी भूस्खलन से 60 घर मिट्टी में दब गए. हादसे के बाद 21 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, वहीं 5 लोगों के मौत की खबर है. अभी भी इन घरों में सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मौके पर पहुंच गए हैं.
रायगढ़ के डीएम योगेश म्हासे ने कहा कि घटना आधी रात हुई और 60 घर भूस्खलन की चपेट में आए हैं. बताया जा रहा है कि बस्ती का 90 फीसदी हिस्सा मलबे में दब गया है. उन्होंने कहा कि इस इलाके में राहत-बचाव के काम में बेहद मुश्किल आ रही है. मौके पर पहुंचने के लिए काफी चढ़ाई करनी पड़ती है.
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info