गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM) जिले में एक शादीशुदा युवती की फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है। इस मामले में उसके परिजनों ने कहा है कि ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। उसे परेशान किया जाता था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती को मारकर फंदे पर लटका दिया गया है। इसके बाद मायके वालों ने जमकर हंगामा किया है। ससुराल और मायके पक्ष के लोगों में मारपीट भी हुई है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।
मूल रूप से मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भेजरी की रहने वाली निर्मला(25) की शादी 2017 में गौरेला के कोटखर्रा गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र टांडिया से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब ठीक था। मगर कुछ दिन बाद से उसके ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे थे। इस वजह से निर्मला का कई दफा विवाद भी हुआ था। इस बात की जानकारी युवती ने अपने मायके वाले को भी दी थी।


Live Cricket Info