March 12, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बालको के ‘उन्नति उत्सव’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए महिलाओं का सम्मानहोली पर जुमे की नमाज के समय में बदलाव, छग वक्फ बोर्ड का बड़ा फैसलाआमापाली गांव में अवैध बोर खुदाई, दो बोरवेल वाहन जब्तपंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता…CGPSC प्रीलिम्स 2024 का रिजल्ट जारी, 3737 अभ्यर्थी मेंस के लिए क्वालीफाईअंधेरे में जीवन बिता रहे ग्रामीणों को अब लालटेन से मिली छुटकारारायपुर में कार सवार युवकों से करोड़ों की नगदी बरामद, हवाला का शक14 मार्च को मदिरा दुकान रहेगा बंदभारतीय सेना में भर्ती की अधिसूचना जारीसतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए फील्ड में सही तरीके से लागू करना है : संभागायुक्त
व्यापार

धमाकेदार फीचर्स के साथ Bajaj ने लांच किया Platina 110 का सस्ता मॉडल

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

Bajaj Auto ने Platina 110 का नया मॉडल लांच कर दिया है। इस बाइक की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम में 49,197 रुपए है। बाइक में कई नए धमाकेदार फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी के अनुसार इस बाइक में एंडी-स्किड ब्रेकिंग प्रणाली और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक ‘Platina 110 से 100cc बाइक की चाह रखने वाले उपभोक्ताओं को प्रीमियम विकल्प मिलेगा।
श्रेणी में मौजूदा Platina 100 ईएस पहले ही बेहद सफल साबित हुई है। नई Platina में 115cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7000 rpm पर 8.4 bhp का पावर और 5000 rpm पर 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
लुक की बात करें तो यह बाइक 100 ईएस जैसी ही दिखती है। फ्रेश लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें नए ग्राफिक्स और डेकल्स दिए हैं। इसमें भी हेडलैम्प के ऊपर एलईडी डीआरएल दिया गया है। नई Platina में डिस्कवर जैसे अलॉय वील्ज हैं।
इसे तीन कलर कॉम्बिनेशन में बाजार में उतारा गया है, जिसमें ग्रे डेकल्स के साथ ब्लैक, ब्लू डेकल्स के साथ ब्लैक और कॉकटेल वाइन रेड कलर शामिल हैं।
बाइक में 4-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
इसके फ्रंट में 135 mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और बैक में नाइट्रोक्स शॉक अब्जॉर्बर्स के साथ 110 mm स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग सस्पेंशन से खराब सड़कों पर झटके नहीं लगने देता और आपके सफर को आरामदायक बनाता है।
नई Platina के फ्रंट में 130 mm और बैक में 110 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। यह बाइक CBS यानी कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है, जो दोनों वील्ज पर ब्रेक फोर्स देता है। बाइक के माइलेज की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्‍स के मुताबिक Platina 100 की तरह इसमें भी बेहतरीन माइलेज मिलेगा।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close