छत्तीसगढ़
रेल यात्रियों की परेशानी पर मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
20.04.23| रेल यात्रियों की परेशानी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो (ट्रेन) विज्ञापनों में चलती हैं, उन्हें हर रोज हरी झंडी दिखा रहे हैं, और जो पटरियों पर चलती हैं, उन्हें हर रोज लाल झंडी दिखा रहे हैं. आखिर जनता को कब तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
दरअसल, शहडोल के पास कर दो मालगाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत से बिलासपुर कटनी रेल मार्ग के साथ-साथ अन्य रुट पर आवागमन बाधित हो गया. ऐसे में बड़ी संख्या में यात्री एक स्थान पर फंसे रह गए. कटनी रूट से आने वाली ट्रेनों के रद्द होने से बिलासपुर के उस्लापुर से लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन में फंसे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info