छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की देवगुड़ी में पुजारियों से चर्चा
बीजापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बीजापुर जिले के ग्राम पंचायत आवापल्ली के माँझीपारा पर स्थित देवगुड़ी में ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ ढोल, तबला, मोहरी के बाजे -गाजे संग दोरला नृत्य से स्वागत किया। उन्होंने देवगुड़ी परिसर में बीजापुर जिले की 2 विकासखण्ड आवापल्ली (उसुर) व भोपालपट्टनम की 40 देवगुड़ियां आम नागरिकों को समर्पित की। आदिवासियों के आस्था के केन्द्र को संरक्षित करने देवगुड़ियों का जीर्णोंद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसकी लागत राशि 4.46 करोड़ रुपए है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info