छत्तीसगढ़
साइबर सेल की कार्रवाई, खोज निकाले 154 मोबाइल
बालोद पुलिस के साइबर सेल ने डेढ़ महीने के अंतराल में 154 गुम मोबाइल को ढूंढकर मोबाइलधारकों के चेहरों में मुस्कान ला दी. मोबाइल गुम होने के बाद लोगों ने पुलिस के पास बरामदगी के लिए फरियाद की थी. इस पर बालोद पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर के निर्देश पर तत्काल साइबर अमला मोबाइल तलाशने में जुट गया. साइबर सेल टीम के अथक मेहनत व प्रयास के बाद महज़ डेढ़ माह में 154 मोबाइल साइबर सेल की टीम ने खोज निकाला. बता दें कि मोबाइल बालोद जिले से गुम हुए थे, लेकिन तलाश के लिए पुलिस हैदराबाद-तेलंगाना, भोपाल-मध्यप्रदेश, नागपुर-महाराष्ट्र सहित छत्तीसगढ़ के दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, धमतरी, कांकेर, महासमुंद और जगदलपुर से खोज निकाला. आवेदकों ने मोबाइल पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया.
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info