कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) साथ में रोमांटिक छुट्टियां मना रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के नए कपल एक सीक्रेट डेस्टिनेशन पर अपना हॉलिडे इंजॉय कर रहे हैं। कैटरीना कैफ ने अपनी और अपने पति की तस्वीर साझा की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उन्होंने 2-3 फोटोज शेयर कर पानी, शिप और दिल वाले इमोजी डाले हैं। उनकी शेयर फोटोज पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं।
कैटरीना कैफ ने जो फोटोज शेयर की है, उसमें वे पति विक्की कौशल के साथ रोमांटिक नजर आ रही है। सामने आई एक फोटो में विक्की पत्नी की गोद में लेटे नजर आ रहे हैं। वे शर्टलैस है और उन्होंने गॉगल लगा रखा है। वहीं, कैटरीना कैफ भी बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। उन्होंने काले रंग की कैप लगाई हुई है जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही हैं।


आपको बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में सवाई माधौपुर में शादी की थी। कपल ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी।बात कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की करें तो वे सलमान खान के साथ यशराज बैनर की फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगी। ये फिल्म 2023 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा वे फोन भूत और मैरी क्रिसमस फिल्म में भी नजर आएंगी। वहीं, विक्की कौशल, सारा अली खान के साथ फिल्म लुका-छिपी 2 में दिखेंगे

Live Cricket Info