July 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
PM मोदी ने दलाई लामा को दी जन्मदिन की बधाईसावन महीने के प्रथम सोमवार 14 को भोरमदेव पदयात्रा का होगा भव्य आयोजनCM विष्णुदेव साय कल मैनपाट दौरे परछत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनीसचिन पायलट रायपुर पहुंचेलाखों की ठगी करने वाला आरोपी मिथलेश साहू झारखंड से गिरफ्तारABVP के लंबे संघर्ष का फल: गवर्नमेंट ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय कोरबा में छात्रावास शुरू, जिलासंयोजक निहाल सोनी ने दी शुभकामनाएंबालकोनगर में आयोजित भगवान जगन्नाथ बहुड़ा यात्रा उत्सव में उमड़े भक्तजनसूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के आम नागरिकों की जिंदगी में ला रहा बड़ा बदलावसंसदीय पत्रकार लोकतंत्र की आवाज़ जनता तक पहुंचाने की अहम कड़ी: मुख्यमंत्री साय
छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज : आईएएस टूटेजा की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। नॉन घोटाले मामले में आईएएस अफसर अनिल टूटेजा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। आज उनकी अग्रिम जमानत याचिका एडीजे लीना अग्रवाल ने खारिज कर दी। उल्लेखनीय है कि नॉन घोटाले की गूंज छत्तीसगढ़ से होकर दिल्ली तक पहुंची थी। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तक अपनी सभाओं में नॉन घोटाले का जिक्र करते रहे थे।
एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे के बाद बहुचर्चित नॉन घोटाला उजागर हुआ था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने साल भर इस मुद्देे को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला था। विधानसभा तक में विपक्ष ने इस मामले को जोरों से उठाया था। इस मामले में 15 से अधिक लोग आरोपी सिद्ध हुए थे। कुछ गिरफ्तारियां भी हुई थीं। नॉन घोटाले के मामले ने उस समय और ज्यादा गंभीर मोड़ लिया जब आईएएस अफसर अनिल टूटेजा इसमें आरोपी ठहराए गए। 2016 में इनके खिलाफ चालान पेश हुआ था। एक तकनीकी पहलू यह जुड़ा रहा कि किसी भी आईएएस की गिरफ्तारी के लिए केन्द्र सरकार की अनुमति जरूरी होती है। कुछ समय पहले अनुमति भी मिल चुकी थी। फिर भी गिरफ्तारी का मामला लटका रहा। इधर, टूटेजा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका जो लगाई थी उसे एडीजे लीना अग्रवाल ने खारिज कर दिया। माना जा रहा है कि कभी भी टूटेजा की गिरफ्तारी हो सकती है।

Related Articles

Check Also
Close