July 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
डम्पर से टकराई बस: 3 यात्रियों की मौत, कई घायल…शहीदों के परिजनों को मिलेगा विभाग चुनने का विकल्प : विजय शर्माराज्यपाल डेका से मिले स्टेट बैंक के जनरल मैनेजर मनोज कुमारकोरबा चेम्बर चुनाव: व्यापारी बोले — अब पुरानी टीम नहीं, बदलाव चाहिए ! गजानंद अग्रवाल की टीम के पक्ष में जबरदस्त लहरबीपालएम रेजिम से मरीजों को मिलेगा तेज और प्रभावी इलाजइरकभट्टी के 55 परिवारों को हर घर नल कनेक्शन से मिल रहा शुद्ध पेयजलबस स्टैंड का निरीक्षण कर यात्रियों से मिले कलेक्टर रणबीर शर्मा2047 तक भारत को विकसित बनाने के उद्देश्य से सभी मिलकर कार्य करेंः सतीश चंद्र दुबेनई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में सहकारिता मंत्री केदार कश्यप हुए शामिलबदरीनाथ हाईवे पर गिरा मलबा, बाल-बाल बचे यात्री…
छत्तीसगढ़नेशनलराजनीती

अर्बन माओवाद का साथ देने वाले सत्ता में आए तो बस्तर को तबाह करके रख देंगे- मोदी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लालबाग में विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अर्बन माओवाद का साथ देने वाले अगर धोखे से भी सत्ता में आ गए तो वे बस्तर को तबाह करके रख देंगे। मोदी ने कहा कि अर्बन माओवादी वे लोग हैं जो वातानुकूलित कमरे में रहते हैं। बड़े लोगों के साथ उठना बैठना कर बड़ी बातें करते हैं। असलियत यह है कि जंगल का माओवाद यही अर्बन माओवादी रिमोट से संचालित कर रहे हैं। अगर सरकार अर्बन माओवादियों पर कार्रवाई करती है तो उसके विरोध में कई लोग सामने खड़े हो जाते हैं। क्या ऐसे लोगों को माफ किया जा सकता है? क्या ऐसे लोगों को छत्तीसगढ़ में घुसने देना चाहिए? आप ही बताएं बस्तर का भविष्य बदलना है या नहीं? इसलिए आपसे अनुरोध है कि बस्तर में कमल ही खिलाएं। ऐसे लोगों को ना आने दें जो आपके सपनों में आग लगा दे। मोदी ने कहा कि जिन बच्चों के हाथों में कलम होनी चाहिए उन्हें यहां लोग बंदूक पकड़ाए दे रहे हैं। यह राक्षसी प्रवृत्ति नहीं तो और क्या है। आप लोग छत्तीसगढ़ में डबल इंजन वाली सरकार बनाएं जिसमें एक तरफ डॉ रमन सिंह तो दूसरी ओर नरेंद्र मोदी  हों। 70 साल में यहां जितने भी पीएम आए होंगे उनसे ज्यादा बार बस्तर आया हूं आज भाई दूज है उम्मीद करता हूं आज इस पवित्र दिन में मुझे खाली हाथ नहीं भेजेंगे।

Related Articles

Check Also
Close