मनोरंजन

Box Office : सैफ का ‘बाजार’ गर्म, पहले दिन हुई इतनी कमाई

Spread the love
Listen to this article

इस शुक्रवार चार फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं, जिनमें सैफ़ अली ख़ान की ‘बाज़ार’, शरमन जोशी की ‘काशी इन सर्च ऑफ़ गंगा’, नील नितिन मुकेश की ‘दशहरा’ और राजकुमार राव की ‘5 वेडिंग्स’ शामिल हैं। सबसे बड़ी फिल्म ‘बाजार’ साबित हुई और इसने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई की।
पहले दिन इसने 3.07 करोड़ रुपए कमाए हैं। सुबह के शो में इसके हाल बुरे थे लेकिन शाम होते-होते भीड़ बढ़ी। मुंबई सर्किट से सबसे ज्यादा कमाई हुई है।
सैफ़ अली ख़ान की ‘बाज़ार’ को गौरव चावला ने डायरेक्ट किया है, जबकि निखिल आडवाणी ने इस प्रोड्यूस किया है। भारत में विशुद्ध आर्थिक विषयों पर ज़्यादा फ़िल्में नहीं बनायी गई हैं। अलबत्ता बिजनेस घरानों और उनके बीच चलने वाली प्रतिद्वंद्विता को कुछ फ़िल्मों की कहानी ज़रूर बनाया गया है। ‘बाज़ार’ भी ऐसी ही फ़िल्म है, जो स्टॉक मार्केट के एक बड़े खिलाड़ी शकुन कोठारी के बारे में हैं। हालांकि इस लियोनार्दो डी कैपरियो की ‘वुल्फ़ ऑफ़ वॉल स्ट्रीट’ जैसा समझने की भूल ना करें। अपने इंटरव्यूज़ में ख़ुद सैफ़ भी यह बताते रहे हैं कि बाज़ार भारतीय दर्शकों और जज़्बात को ध्यान में रखकर बनायी गई फ़िल्म है।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button