रायपुर। हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कुछ देर पहले जगदलपुर रवाना हुए। बस्तर में 4 चुनावी सभाएं करेंगे। सीएम ने कहा हमेशा की तरह माँ दन्तेवश्वरी के आशीर्वाद से करेंगे शुरुआत। हम बड़ा लक्ष्य 65+ को प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 9 नवम्बर को जगदलपुर में पहली सभा करेंगे। छत्तीसगढ़ को
विशेष समय देंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 5 दिन देंगे चुनाव में छत्तीसगढ़ को। बस्तर में कांग्रेस की चुनौती पर कहा हमने मज़बूत काम किए हैं। पूरा बस्तर जीतेंगे। बस्तर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राथमिकता क्रम में में सबसे ऊपर रखा है। इसलिए बस्तर में हमारा सन्देश अगला साल शांति और विकास का होगा। उन्होंने कहा कि हमारा चुनावी घोषणा पत्र तैयारी पर है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024