September 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
प्रोजेक्ट पाई पाई : एसबीआई चीफ मैनेजर ने दिए वित्तीय योजनाओं की जानकारीकारखानों में श्रमिकों के नियमित स्वास्थ्य जाँच में नहीं चलेगी मनमानी, श्रम मंत्री ने दिए कड़े निर्देशप्रोजेक्ट सुरक्षा के तहत छात्रों एवं कर्मचारियों को मिला जीवनरक्षक प्रशिक्षण12 घंटे से शबरी नदी में फंसे व्यक्ति को भारतीय वायुसेना व जिला प्रशासन ने सुरक्षित निकालास्टिंग वीडियो के बाद परिवहन कार्यालय में हड़कंप, डीटीओ बोले – आधारहीन वीडियो से भयादोहन की आशंका, भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए कलेक्टर से संपर्क का रास्ता खुलाबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जान
छत्तीसगढ़

मादा हाथनी ने हमले से ग्रामीणों पर मंडराया जान का खतरा, आस पास के गांवों में मची अफरातफरी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

जशपुर|जिले के कई गांवों में हाथियों का आतंक बना हुआ है। बादलखोल अभ्यारण हमेशा से ही हाथियों का घर रहा है। जहां आज भी हाथियों का कई झुण्ड जंगलों में विचरण करता रहता है। जिसकी वजह से जंगलों के आस पास रहनें वाले ग्रामीण भी खौफ में रहते हैं।आज सुबह ही जिले के नारायणपुर रानीकम्बो के रहने वाले 45 वर्षीय बन्धुराम पिता लखनराम को मादा हाथनी ने सूंड से हमला कर उसकी कमर ही तोड़ दी। ग्रामीणों की मदद से घायल को मारुति वैन से कुनकुरी अस्पताल लिया गया।
जानकारी के अनुसार घायल के नाक से लगातार रक्तस्राव हो रहा है, जिसकी वजह से उसकी हालत अब तक गंभीर बतायी जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह मादा हाथनी अपने शावक के साथ नारायणपुर हाईस्कूल के पास सागौन जंगल में आ गयी थी । वहां निवासी बन्धुराम को इस बात की जानकारी नहीं थी ना तो उसकी पत्नी को थी। इसलिए सुबह उठकर दोनो पति पत्नी नित्य क्रिया से निवृत्त होने चले गए थे फिर जैसे ही मादा हाथनी की नजर उन दोनों पर पड़ी वह उनपर टूट पडी़। सामने हाथनी को देख दोनों अपनी जान बचाने के लिए भागे और अगल बगल के गड्ढे में कूद गए लेकिन हाथनी की चपेट में आने से बन्धुराम खुद को नहीं बचा सका और उसके प्रहार से वह बुरी तरह घायल हो गया। वहीं दूसरे गड्ढे में छिपी उसकी पत्नि सुरक्षित रही।
घटना स्थल पर वन विभाग की टीम ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया और घायल बन्धुराम को कुनकुरी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि कागजों पर स्वच्छ भारत अभियान की आपार सफलता के बावजूद आज भी कई गावों में ग्रामीण बाहर शौच जाने के लिये मजबूर हैं।

Related Articles

Check Also
Close