जब सताए डेंगू का डर, इस तरह करें बचाव
भिलाई, । भिलाई टाउनशिप में डेंगू से बचाव के लिए घर-घर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। बीएसपी की टीम घरों के कूलर का पानी चेक कर रही है। लार्वा न पनपने पाए, इसके लिए दवाइयों का छिड़काव भी कर रही है। बीएसपी कर्मचारियों और गैर बीएसपी कर्मियों को भी अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही ताकि बीमारी से बचा जा सके।
पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से डेंगू रोकथाम के लिए टाउनशिप में विशेष अभियान आपरेशन डॉन चलाया जा रहा। सेक्टर-5 के अलावा ब्लास्ट फर्नेस, प्लेट मिल, एसएमएस-3, पीईएम, बिलेट यार्ड में किटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया। सेक्टर-5 में करीब 150 कूलर खाली करवाए गए।
जन स्वास्थ्य अधिकारी केके यादव ने बताया कि डेंगू रोकथाम अभियान लगातार 30 अगस्त तक चलाया जाएगा। अभी तक अभियान सेक्टर-2, 3, 6, 4 व 5 में चलाया गया है। पीएचडी विभाग ने लोगों से अपील किया है कि अपने घरों के आसपास पानी का जमाव न होने दें। कूलर खाली रखें और सीमेंट टंकी व ड्रम का पानी प्रत्येक छह दिनों में बदलते रहें। पानी का जमाव होने पर पीएचडी कार्यालय को 0788-2856525 में सूचित करें या जला हुआ आयल या घर में उपलब्ध कोई भी तेल डाल दें।

Live Cricket Info