सांसद ज्योत्सना को 2-2 जिलों की डीएमएफ़ कमेटी में किया गया शामिल….पहले एक में भी नहीं मिली थी जगह, बदलनी पड़ी सूची
रायपुर । राज्य सरकार ने डीएमएफ़ गवर्निंग कमेटी की संशोधित लिस्ट जारी की है। कोरबा की जिस सांसद को पहले की लिस्ट एक भी जिले में जगह नहीं दी गयी थी, मीडिया में खबर के बाद उन्हें दो-दो जिलों की डीएमएफ़ गवर्निंग कमेटी में शामिल कर लिया गया। नयी सूची के बाद सांसद ज्योत्सना महंत बस्तर सांसद दीपक बैज के दूसरी ऐसी जनप्रतिनिधि हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा कमेटी में शामिल किया गया है। दीपक चार जिलों की कमिटी में थे, जबकि अब ज्योत्सना अब 2 जिलों में शामिल कर ली गयी है।
पुरानी सूची में कोरबा में महापौर रेणु अग्रवाल, धुरपाल सिंह कंवर और धनेश्वरी कंवर के नाम थे, लेकिन जो संसोधित सूची जारी हुई है, उसमें ज्योत्सना महंत के साथ प्रशांत मिश्रा को कोरबा में शामिल किया गया है, वहीं धनेश्वरी कंवर और धुरपाल सिंह को सूची से हटा दिया गया है।
वहीं कोरिया में ज्योत्सना महंत के अलावा कलावती मरकाम और डमरू रेड्डी को डीएमएफ़ कमेटी में शामिल किया गया है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में कोरबा में सबसे अधिक करीब 700 करोड़ का डीएमएफ है।

Live Cricket Info