महिला संबंधी अपराध पर सरकण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

पीड़िता के पति की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ किया बालात्कार।
रिपोर्ट के महज चंद घंटों के भीतर आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।
कोरबा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया ने दिनांक 12.01.2026 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी शादी वर्ष 2003 मंे हुई थी, जिसके दो बच्चे हैं, कुछ दिन पहले इसके पति घर से कहीं चले गये जिनका पता तलाश कर रही थी, इसी बीच सहेली के साथ आने जाने के दौरान इसका जान पहचान राजीव शर्मा से हुआ
जो इसके पति को ढूंढने मंे मदद करने के बहाने फोन से बातचीत करने लगा एवं लगातार मिलते जुलते रहा, बातचीत के दौरान वह प्रार्थिया के परिस्थियों का फायदा उठाकर शादी कर अपनी पत्नि बनाकर रखने की बात कहते हुये प्रेम का इजहार कर उसके बातों पर भरोसा करने लगी , जो वर्ष 2022 मंे अपने घर राजकिशोर ले जाकर जबरदस्ती डराधमका कर शारीरिक संबंध बनाकर बालात्कार किया जिसे शादी करने के लिए कहने पर वह डराते धमकाते हुये बच्चों को मरवा देने की धमकी देने लगा एवं लागातार संबंध बनाते रहा, इस बीच वह गर्भवती हुई तब गर्भपात करा दिया था
इसके बाद भी उसके गर्भ ठहरने से वर्तमान में एक लड़की का जन्म होना जिसे भी वह अपहरण कर लेने एवं कहीं भी शिकायत करने पर उठवाकर मरवा देने की धमकी देता है, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मंे लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराने पर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिये।
जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर अनुज कुमार, एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन/सरकंडा निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी राजीव शर्मा को रिपोर्ट के महज चंद घंटों के भीतर आज दिनांक 13.01.2026 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम आरोपी:-
राजीव शर्मा पिता रामेन्द्र प्रसाद शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी आशा आटा चक्की के पास शक्ति चौक राजकिशोर नगर सरकण्डा।

Live Cricket Info
