नियमों की अनदेखी : ट्रैफिक जवान तैनात, फिर भी धड़ल्ले से हो रहा सिग्नल जंप

कोरबा – शहर के सर्वाधिक दबाव वाले ट्रांसपोर्ट नगर चौक, सीएसईबी चौक और सुभाष चौक पर ऑटोमैटिक ट्रैफिक सिग्नल संचालित तो हैं, लेकिन इनका पालन कराने में यातायात व्यवस्था पूरी तरह नाकाम नजर आ रही है। स्थिति यह है कि रेड सिग्नल होने के बावजूद वाहन चालक चंद सेकंड रुकने के बजाय बेधड़क सिग्नल जंप कर रहे हैं।
यातायात नियमों के अनुसार ग्रीन सिग्नल मिलने पर ही संबंधित दिशा में वाहन बढ़ाने और रेड सिग्नल पर स्टॉप लाइन के पीछे खड़े रहकर इंतजार करने का प्रावधान है, लेकिन शहर के इन प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल महज शो-पीस बनकर रह गए हैं।
बेसब्र चालक नियमों को ताक पर रखकर आगे बढ़ जाते हैं, जिससे नियमों का पालन कर रहे अन्य वाहन चालक भी मजबूरी में नियम तोड़ने को विवश हो जाते हैं।
इन चौराहों पर सुबह से रात तक ट्रैफिक जवानों की तैनाती रहती है, लेकिन सिग्नल जंप की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। ट्रैफिक जवानों का कहना है कि यदि वे एक दिशा में नियम का पालन कराने लगते हैं, तो दूसरी दिशा से वाहन चालक रेड सिग्नल तोड़कर निकल जाते हैं। इसी को लेकर कई बार बहस और विवाद की स्थिति भी बन जाती है।
ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी के कारण चौराहों पर अव्यवस्था बनी रहती है। इसका खामियाजा नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है। ग्रीन सिग्नल मिलने पर आगे बढ़ते ही सामने से नियम तोड़कर आ रहे वाहन दुर्घटना का कारण बन जाते हैं। इसके बावजूद राजनीतिक दबाव के चलते सख्त कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
यातायात नियमों के तहत रेड लाइट जंप कर ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर एक हजार रुपये का जुर्माना निर्धारित है। बार-बार नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना बढ़ने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने या अन्य कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है। नियमों का उद्देश्य चौराहों पर सुचारू यातायात और जाम की स्थिति से बचाव है, लेकिन धरातल पर इसका प्रभाव नजर नहीं आ रहा
ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों द्वारा लगाए गए टेंट, पर्दे और फ्लैक्स भी समस्या को और गंभीर बना रहे हैं। कई स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल ढंक जाने से वाहन चालकों को संकेत स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते, जिससे अव्यवस्था और बढ़ जाती है।
इस संबंध में ट्रैफिक टीआई तेजकुमार यादव का कहना है कि पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शहर के चौक-चौराहों पर विशेष अभियान चलाकर नियम उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाता है।

Live Cricket Info

