महिला कबड्डी वर्ल्डकप: भारत फाइनल में पहुँचा, कोरबा की संजू देवी बनीं जीत की नायिका

कोरबा। महिला कबड्डी वर्ल्डकप में भारतीय टीम ने इस बार ऐसा दमखम दिखाया है कि पूरे विश्व ने भारतीय खिलाड़ियों के जज़्बे और जुनून को सलाम किया है।
रविवार को खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने शक्तिशाली ईरान को 33-21 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया और कबड्डी इतिहास में एक नई उपलब्धि दर्ज की।
इस यादगार जीत में कोरबा जिले के पाली विकासखंड स्थित ग्राम केराकछार की प्रतिभाशाली खिलाड़ी संजू देवी का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।
संजू देवी ने अपनी फुर्ती, धैर्य और शानदार कौशल का परिचय देते हुए टीम के लिए नौ अहम अंक अर्जित किए, जो भारत की जीत में निर्णायक साबित हुए।
अब भारत का खिताबी मुकाबला चाइनीज ताइपे से ढाका में खेला जाएगा। कबड्डी प्रेमी इसे टी-स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकेंगे, जहाँ पूरा देश भारतीय बेटियों के दमदार और उत्साहजनक खेल का गवाह बनेगा।
गौरतलब है कि ढाका में 15 नवंबर से शुरू हुए दूसरे महिला कबड्डी वर्ल्डकप में कुल 11 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत ने शुरुआत से ही अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
लीग चरण में भारत ने थाईलैंड को 65-20, जर्मनी को 51-16, मेजबान बांग्लादेश को 43-18 और युगांडा को 63-22 से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
फाइनल मुकाबले को लेकर पूरे देश में उत्साह है, और उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम इस बार खिताब अपने नाम करेगी।

Live Cricket Info