छत्तीसगढ़

कचरे से कमाई की राह: जलकुंभी से बनाए जा रहे उपयोगी उत्पाद, NTPC के CSR पहल से महिलाओं को नया रोजगार

Spread the love
Listen to this article

कोरबा,23 नवम्बर (वेदांत समाचार)। हमारे दैनिक जीवन में कई ऐसी वस्तुएं होती हैं जिन्हें हम बेकार समझकर फेंक देते हैं, जबकि उचित पहल और कौशल से इन्हें दोबारा उपयोगी बनाया जा सकता है। इसी सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से NTPC Ltd की CSR पहल “Waste to Wealth”, जिसे Swachhatapukare Foundation द्वारा संचालित किया जा रहा है, के तहत् जिले में उपयोगी कार्य किए जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत निरंजलि स्व सहायता समूह (SHG) चारपारा, कोहड़िया, कोरबा की महिलाओं को जलकुंभी (Water Hyacinth) से विभिन्न उपयोगी उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में महिलाओं को डायरी कवर, फाइल कवर, ट्रायंगल पेन स्टैंड, कोस्टर सेट, ज्वेलरी बॉक्स, स्लिप बॉक्स सहित कई आकर्षक एवं बाजार में बिकने योग्य उत्पाद तैयार करना सिखाया जाता है।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के कौशल विकासआर्थिक सशक्तिकरण और स्थायी आजीविका को बढ़ावा देना है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाएं अब स्वयं आत्मनिर्भर बनते हुए नए रोजगार अवसरों का लाभ उठा रही हैं। स्थानीय समुदाय ने भी इस पहल की सराहना की है और इसमें शामिल महिलाओं के प्रयासों को प्रोत्साहित किया है।

कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं न केवल जलकुंभी जैसी बेकार समझी जाने वाली वस्तु को उपयोगी उत्पाद में बदल रही हैं, बल्कि इसे आय का साधन बनाकर अपने परिवार और समाज में एक मजबूत स्थान बना रही हैं।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button