2 हजार के लेनदेन को लेकर मर्डर 3 लोगों ने मिलकर युवक को पीट-पीटकर मारा

दुर्ग । दुर्ग जिले में 2 हजार के लेनदेन को लेकर एक युवक का मर्डर हुआ है। 11 नवंबर को तीन युवकों का ओंकारेश्वर सिंह (25) से मामूली विवाद हो गया। जिसके बाद ने तीनों ने मिलकर पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामला अंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ओंकारेश्वर सिंह ने कुछ दिन पहले आरोपी अजीत ढीमर से दो हजार रुपए लिए थे। 11 नवंबर की रात अजीत अपने साथी चेतन ढीमर और भांजे नरेश के साथ ओंकारेश्वर से पैसे की मांग करने पहुंचा। पैसे लौटाने को लेकर दोनों पक्षों में पहले फोन पर बहस हुई।
आरोप है कि इसी दौरान आरोपियों ने मृतक के मोबाइल पर कुछ पैसे को लेकर अर्नलग मैसेज कर दिया। मैसेज देखकर ओंकारेश्वर नाराज हो गया और सीधे आरोपियों के पास पहुंच गया।
वहां तीनों के बीच फिर से विवाद बढ़ गया। बातों-बातों में मामला हाथापाई तक पहुंच गया और तीनों आरोपियों ने मिलकर ओंकारेश्वर की लात-घूंसों और डंडे से पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान उसे गंभीर अंदरूनी चोटें आईं।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना के बाद जब ओंकारेश्वर की हालत बिगड़ने लगी तो आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही अंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया
पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद पूरी तरह पैसे के लेन-देन और आपसी रंजिश से जुड़ा था।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Live Cricket Info
