13 से 23 नवंबर तक सफर मुश्किल, लंबी दूरी कई ट्रेनें हुई रद्द

रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मंडल में शालीमार यार्ड के आधुनिकीकरण का कार्य 13 से 23 नवंबर तक किया जाएगा। इस कारण रायपुर होकर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। प्रभावित ट्रेनों में एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस भी शामिल है।
निर्धारित अवधि में रद्द ट्रेनों की जानकारी
18029 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 22 और 23 नवंबर को एलटीटी से नहीं चलेगी।
18030 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20 और 21 नवंबर 2025 को शालीमार से रद्द रहेगी।
12151 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस 12, 13 और 19 नवंबर 2025 को एलटीटी से रद्द रहेगी।
12152 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस 14, 15 और 21 नवंबर 2025 को शालीमार से रद्द रहेगी।
बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियों में 18 नवंबर को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस शामिल है, जो संतरागाछी स्टेशन पर ही समाप्त होगी। यह ट्रेन संतरागाछी से शालीमार के बीच रद्द रहेगी। इसके स्थान पर 20 नवंबर को 12102 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस संतरागाछी से ही एलटीटी के लिए प्रस्थान करेगी।

Live Cricket Info




