August 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा में भू-माफिया का नया खेल! कूट रचना कर हड़प रहा है गैर-आदिवासी की जमीन, तीन FIR के बाद भी बेलगाम चेतन चौधरीकेंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिले सीएम साय, बोधघाट परियोजना पर हुई चर्चाकोरबा : महिला मंडल सेवा समिति द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल नगर मे सावन उत्सव की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्नपीएम मोदी कल करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के 20वीं किश्त का अंतरणपीएम मोदी से मिले सीएम साय, ‘अमृत रजत महोत्सव’ में शामिल होने का दिया न्यौता30 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तारशिकारियों के जाल में फंसकर नर हाथी की मौत…शिक्षक की धारदार हथियार से हत्याकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM साय‘राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी की छात्रा को पीटा, मुंह पर टेप चिपकाया, प्रिंसिपल गिरफ्तार
अन्तर्राष्ट्रीय

मतपत्रों की गिनती कर रहे 272 चुनाव कर्मियों की मौत, ओवरटाइम ने ली जान, 1878 बीमार

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

भारत में जहां में विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग से एक बार फिर मतपत्र से मतदान कराने की मांग कर रही है, वहीं इंडोनेशिया में इससे जुड़ी एक दर्दनाक खबर सामने आई है।
इंडोनेशिया में 10 दिन पहले हुए चुनाव के बाद मतपत्रों की गिनती कर रहे 272 कर्मचारियों की ओवरटाइम करने से मौत हो गई है। जबकि अन्य 1878 कर्मचारी बीमार पड़ गए हैं। इंडोनेशिया के चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से अधिकतर की मौत थकान से होने वाली बीमारियों के चलते हुई हैं। गौरतलब है कि इंडोनेशिया में मतपत्रों की गिनती चल रही है, जिन्हें कार्यकर्ता हाथों से गिन रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 70 लाख लोग 17 अप्रैल को हुए चुनावों के वोटों की गिनती और निगरानी में मदद कर रहे थे।

Related Articles

Check Also
Close