रायपुर I नवा रायपुर के सेक्टर-20 स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान के नव-निर्मित मेडिटेशन सेंटर ‘शांति शिखर – एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड’ का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को करेंगे।
यह आयोजन राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर रखा गया है। प्रधानमंत्री सुबह 10:45 बजे नवा रायपुर पहुंचकर भवन का उद्घाटन करेंगे।
लगभग 1.5 एकड़ क्षेत्र में फैला यह भवन पूरी तरह से दान राशि से निर्मित है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे पारंपरिक राजस्थानी महल की शैली में बनाया गया है। इमारत का निर्माण जोधपुर के कुशल कारीगरों ने पिंक स्टोन से किया है। इसके लिए 150 से अधिक ट्रकों में पत्थर जोधपुर से मंगाए गए थे।

भवन का निर्माण कार्य 15 जनवरी 2018 को शुरू हुआ था और वर्ष 2023 में पूरा हुआ। 5 मंजिला इस इमारत में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें एलईडी स्क्रीन युक्त ऑडिटोरियम, सेमिनार हॉल, मेडिटेशन हॉल, लाइब्रेरी, अतिथि निवास कक्ष और डाइनिंग हॉल शामिल हैं। यह छत्तीसगढ़ की पहली इमारत है जिसमें प्रेस टेंसाइल बीम (PT-BM) तकनीक का उपयोग किया गया है। आमतौर पर यह तकनीक बड़े पुलों के निर्माण में अपनाई जाती है। 105 फीट ऊंची, 150 फीट चौड़ी और 225 फीट लंबी इस भव्य इमारत में भविष्य में दो और मंजिलें जोड़ी जा सकती हैं।
इस इमारत की डिजाइन कर्नाटक के आर्किटेक्ट शरण पाटिल और जबलपुर के सौरभ सोनी ने तैयार की है। आर्टवर्क राजस्थान के हरकिशन प्रजापति द्वारा किया गया है, जबकि स्टील डिजाइन मुंबई के प्रशांत ने तैयार किया है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राजयोगिनी जयंती, राजयोगी मृत्युंजय सहित देशभर से ब्रह्मकुमारी संस्था से जुड़े सदस्य शामिल होंगे।
रायपुर संचालिका ब्रम्हाकुमारी सविता दीदी ने बताया कि रायपुर यूनिट के अंतर्गत 50 सेवा केंद्र और 500 उप-सेवा केंद्र कार्यरत हैं। वर्ष 2018 से सभी केंद्रों के सदस्य प्रतिदिन कम से कम एक रुपया इस निर्माण के लिए दान कर रहे थे। इसी सामूहिक सहयोग से ‘शांति शिखर’ का निर्माण संभव हो सका है।

Live Cricket Info






