कोरबा – आशीर्वाद पॉइंट टीपी नगर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल शामिल हुए।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का है, और देश तेजी से उस दिशा में आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि 1947 में हमें आज़ादी मिली थी और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना हमारा संकल्प है। कभी “सोने की चिड़िया” कहलाने वाला हमारा देश आज फिर से समृद्धि की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर जिला प्रभारी गोपाल साहू, पूर्व महापौर जोगेश लम्बा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिंह, जिला महामंत्री व पार्षद नरेन्द्र देवांगन, प्रदेश मंत्री सुश्री रितु चौरसिया, महामंत्री श्री अजय विश्वकर्मा और मनोज मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बनाने का आह्वान किया गया।

Live Cricket Info






