चंडी माई धाम गौरमाटी में प्रज्वलित हुए 211 ज्योति कलश
कबीरधाम (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम गौरमाटी में तीन तालाबों के मध्य प्राचीनकाल से विराजमान स्वयं उद्भुत मां चंडी देवी के मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर्व पर प्रतिपदा तिथि को शुभ मुहूर्त में 211 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित श्रद्धालुओं के द्वारा कराए गए हैं।
मंदिर समिति द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सिल्हाटी थान खमरिया मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम की दक्षिण दिशा में ग्राम के बाहर स्थित सुप्रसिद्ध मां चंडी देवी तीन जलमग्न तालाबों के मध्य अद्वितीय प्राकृतिक स्थल पर विराजमान है जहां पर दोनों नवरात्रि पर्व पर मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना की जाती है।
मां चंडी देवी की कृपा और चमत्कार से मनोवांछित फल पाने वाले श्रद्धालु प्रति वर्ष दोनों नवरात्रि पर्व में अपना मनोकामना ज्योति कलश स्थापित करवाते हैं। मंदिर स्थल का शांत एवं शीतल वातावरण दर्शनार्थियों को सहज ही आकर्षित करता है। नवरात्रि पर्व की प्रथम दिवस से ही दर्शनार्थियों का मंदिर आना प्रारंभ हो गया है जिसकी सेवा और सुविधा के लिए मंदिर समिति के सदस्य गण और ग्रामवासी लगे हुए हैं।

Live Cricket Info