अपराधछत्तीसगढ़
Trending

कोरबा में बाइकर्स का हेलीपेड पर तांडव : कलेक्टर-एसपी के सामने किया स्टंट, मोडीफाइड साइलेंसर से फोड़े पटाखे, मानिकपुर पुलिस ने 8 बदमाशों को दबोचा, देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो…

Spread the love
Listen to this article

कोरबा।
शुक्रवार को कोरबा में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने शहर के लोगों और अधिकारियों दोनों को हैरान कर दिया। मामला एनसीडीसी स्कूल से लगे मुड़पार हेलीपेड का है, जहां कलेक्टर अजीत वसंत (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) और महापौर संजू देवी राजपूत खुद मौजूद थे। वे एनसीडीसी स्कूल में आयोजित “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे — लेकिन पर्यावरण संरक्षण का यह शांतिपूर्ण माहौल कुछ ही पलों में शोर-शराबे और भगदड़ में बदल गया।

कार्यक्रम के बीच गूंजा मॉडिफाइड साइलेंसर का धमाका

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अधिकारी जब हेलीपेड की ओर से घंटाघर की ओर लौट रहे थे, तभी अचानक तेज़ रफ्तार बाइकों का एक झुंड वहां आ धमका। इन बाइकर्स ने न केवल खतरनाक स्टंट दिखाना शुरू किया, बल्कि मॉडिफाइड साइलेंसर से ऐसी कान-फोड़ू आवाजें निकालनी शुरू कर दीं, जैसे कोई पटाखे फोड़ रहा हो।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह नजारा इतना चौंकाने वाला था कि पास खड़े स्कूली बच्चे और बुजुर्ग डरकर पीछे हट गए। हालात और चौंकाने वाले तब हो गए, जब बाइकर्स ने कलेक्टर और एसपी के सामने ही हेलीपेड पर बाइकों से पटाखे फोड़ दिए

महापौर और कलेक्टर का सख्त रिएक्शन

मौके पर मौजूद महापौर संजू देवी राजपूत और कलेक्टर अजीत वसंत ने तुरंत एसपी सिद्धार्थ तिवारी को कहा कि इन उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए।

घेराबंदी और पीछा — फिल्मी स्टाइल में ऑपरेशन

एसपी के आदेश मिलते ही मानिकपुर पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम हरकत में आ गई। हेलीपेड के चारों ओर घेराबंदी कर दी गई। इसी बीच मौके पर मौजूद वन रक्षकों ने भी मोर्चा संभाला और बाइकर्स के पीछे दौड़ पड़े।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी और वन रक्षक चारों ओर से बाइकर्स को घेर रहे हैं, जबकि कुछ बदमाश अपनी बाइक घुमाकर भागने की कोशिश कर रहे थे। यह दृश्य किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं लग रहा था।

8 बाइकर्स धराए, कुछ भाग निकले

पुलिस की तेजी के बावजूद कुछ बाइकर्स गली-कूचों का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन 8 बदमाशों को मौके से ही उनकी मॉडिफाइड बाइकों समेत दबोच लिया गया। सभी को थाने लाया गया और मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने इन बाइकों के साइलेंसर भी जब्त कर लिए।

पकड़े गए चालकों का विवरण

01. CG12BH4371 प्रथम वायवाची पिता नंदन वायवाची, साकिन साउ पुरानी बस्ती कोरबा 23 वर्ष थाना कोतवाली, जिला कोरबा

02. CG12BH3758 को आशीष पिता कोकासिंह, साकिन एमपीएमनेगर कोरबा 19 वर्ष थाना सिविल लाइन, जिला कोरबा

03. CG11B6563 शशिकांत खुट्टे पिता उमाशंकर खुट्टे, साकिन अस्पताल के पीछे, रायगढ़ 21वर्ष थाना सिविल लाइन, जिला कोरबा

04. CG12AB4872 प्रदुम साहू पिता सुरेंद्र सिंह साहू, साकिन रुजगामार, बालको नगर कोरबा 19 दुर्गापुर चौकी, थाना बालको नगर

05. CG12BK9512 भोलाशाह पिता इरफान शाह, साकिन साउ पुरानी बस्ती, धुनगुरा 23 वर्ष थाना कोतवाली, जिला कोरबा

06. CG12BM2616 सनी यादव पिता राज किशोर यादव, साकिन चेकपोस्ट, भद्रवाहा 22 थाना बालकोनगर, जिला कोरबा

07. CG12AD3450 शशिकांत नागर पिता प्रेमकुमार नागर उम्र  18 वर्ष साकिन आइटीआई रोड, रायगढ़ थाना सिविल लाइन, जिला कोरबा

08. CG12BK6157 धनराम महंत पिता नंदकुमार महंत, साकिन मोतीसागरपारा कोरबा 21 थाना कोतवाली, जिला कोरबा

पुलिस की दो-टूक चेतावनी

कोरबा पुलिस ने ऐसे बदमाशों से साफ कहा है कि अगली बार सिर्फ जुर्माना और साइलेंसर की जब्ती नहीं होगी, बल्कि पूरी बाइक जब्त होगी और आरोपियों को जेल की हवा खानी पड़ेगी।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button