तेज रफ्तार कार नाले में जा गिरी, दो की मौत

राजिम (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। राजधानी से सटे धर्मनगरी राजिम में बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है। यहाँ एक तेज रफ्तार कार नाले में जा गिरी।
इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना फिंगेश्वर-राजिम मुख्य मार्ग की है। जानकारी के मुताबिक़ तेज रफ़्तार का अनियंत्रित होकर सीधे नाले में जा समाई।
घटना के बाद आसपास के लोगों पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद तीन घायलों को अस्पताल दाखिल कराया गया है जबकि दो सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हादसे की जाँच शुरू कर दी है।
