August 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
पीएम आवास निर्माण में लापरवाही: रोजगार सहायक बर्खास्तBSNL की 5G सेवाओं में हो रही देरी पर सांसद बृजमोहन ने उठाया सवालगुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी पर्व पर रायपुर से विशेष ट्रेन की चलाने की मांग9 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण,कई पर था लाखों का इनामEMD में छूट नहीं, ePBG में दोहरी चाल – टेंडर बना गोपाल कंवर का ‘खास पैकेज’ ! घोटाले की फिर शुरुआत?लाखेनगर मैदान में गणेश मूर्तियों की दुकानें लगाने के निर्देशकोरबा जेल से फरार दो बंदी रायगढ़ में गिरफ्तारमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चित्रकोट जलप्रपात के अद्भुत सौंदर्य का लिया आनंदस्कूल जा रही छात्रा के साथ रेप, परिचित युवक गिरफ्तारडिप्टी रेंजर को मालवाहक ने रौंदा, मौत
अपराधछत्तीसगढ़
Trending

कोरबा मेडिकल कॉलेज में पंखा-कूलर रिपेयरिंग और खरीदी घोटाला मरीजों को पसीने में तड़पाकर जुलाई में मरम्मत, फिर जनवरी-फरवरी में दोबारा खरीदी, सेटिंग में मलाई उड़ाते रहे अधिकारी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर भ्रष्टाचार की कहानी हर वार्ड की दीवारों पर लिखी जा सकती है। गर्मी के मौसम में मरीजों को पसीने में तड़पाकर, मरम्मत का बहाना, फिर लाखों के बिल पास — और महज 6 महीने बाद वही सामान फिर से खरीदी कर लेना — ये सब किसी सामान्य लापरवाही का नतीजा नहीं, बल्कि सोची-समझी प्लानिंग थी।

इस पूरे खेल के किंगपिन हैं एमएस डॉ. गोपाल कंवर, जिनकी सेटिंग में स्टोरकीपर मनीष सिंह ने तारीख, टेंडर, एक्सटेंशन, बिल पासिंग और खरीद फाइनल करने में पूरी व्यवस्था संभाली। एक ऐसे फर्म से जिसके पास आज तक GST के जगह उसके बिल में टिन नंबर दर्ज है। उस नामदेव ब्रदर्स ने 6 अलग-अलग बिल लगाकर लाखों का वारा न्यारा लर दिया। देखिए बिलिंग ब्यौरा…

मरम्मत का खेल (25 जून से 5 जुलाई 2024 तक)

तारीखसामानसंख्यादर (₹)कुल (₹)
25 जून 2024सीलिंग फैन046002400
सिम्फनी कूलर मोटर09250022500
1 जुलाई 2024सीलिंग फैन3060018000
सिम्फनी कूलर मोटर0225005000
विंडो कूलर (खस)303009000
स्टैंड फैन0510005000
4 जुलाई 2024स्टैंड फैन10100010000
एग्जॉस्ट फैन166009600
5 जुलाई 2024सीलिंग फैन106006000
सिम्फनी कूलर मोटर07250017500
कुल मरम्मत बिल₹1,51,500
फिर 6 महीने बाद खरीदी का खेल

जनवरी-फरवरी 2025 में दोबारा वही सामान नवीन खरीदी कर लिया गया। ग्लोबल इंटरप्राइजेज और ग्लोबल सर्विसेस के नाम से छोटी-छोटी बिलिंग कर 3 लाख की सीमा तोड़े बिना सैकड़ों बिल पास कर दिए।

सवाल — जब जुलाई में मरम्मत कराई थी, तो फिर 6 महीने बाद खरीदी क्यों? या मरम्मत में फर्जी बिलिंग कर रकम हड़पी गई?

3 इलेक्ट्रिशियन अस्पताल में, फिर भी ठेका क्यों ?

अस्पताल में तैनात 3-3 इलेक्ट्रिशियन की ड्यूटी मरीजों को राहत देने की थी, लेकिन उन्हें बिठाकर रखा गया और सारा काम बाहर के नामदेव ब्रदर्स से कराया गया। फिक्स रेट पर मरम्मत दिखाकर लाखों उड़ाए। वही सामान फिर खरीदा गया।

स्टोरकीपर मनीष सिंह का खेल

स्टोरकीपर मनीष सिंह, जिसकी जिम्मेदारी रहती है टेंडर की अवधि, एक्सटेंशन, समय पर टेंडर कॉल — सब कुछ देखना। लेकिन यह अपने काम मे इतने मशगूल रहते है या फिर एमएस के इशारे के इंतजार में पूरे सेटिंग के तहत टेंडर खत्म होने के बाद एक्सटेंशन के लिए एमएस को पत्र लिखा। Gem पोर्टल पर L-1 से चहेते वेंडर को काम दिलाया। रेट में हेराफेरी कर फर्जी खरीददारी कराई। मरम्मत का बिल भी उन्हीं के जरिए पास हुआ।

पुराने खेल भी इसी फार्मेट में

फरवरी 2025 में ग्लोबल इंटरप्राइजेज व ग्लोबल सर्विसेस के नाम से लाखों के बिल पास। Gem पोर्टल पर रेट फिल्टर कर, मार्केट रेट से दुगुना सामान खरीदा गया।

उदाहरण — 3200 में 15 सीलिंग फैन, 2650 में उसी दिन 60 पंखे, 5250 में एग्जॉस्ट फैन। जबकि यही सामान मार्केट में आधे से भी कम कीमत में मिल रहे थे।

असली सूत्रधार

  • एमएस डॉ. गोपाल कंवर — पूरे खेल का मास्टरमाइंड
  • स्टोरकीपर मनीष सिंह — टेंडर, एक्सटेंशन और बिल पासिंग का जिम्मेदार
  • डॉ. राकेश वर्मा — खरीदी फाइल पर दस्तखत कराने का सूत्रधार

अगली कड़ी में

एमएस के हेराफेरी का सबूत सहित और एक नया खुलासा जिसमे आपको बताएंगे कि कैसे फर्नीचर रिपेयरिंग में हुआ है घोटाला। बने रहिए

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क के साथ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close