May 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
2 मई को छत्तीसगढ़ के 60 सिनेमाघरों में रिलीज होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म गुइंया-2दृष्टि-श्रवण बाधित बच्चों के लिए शिक्षा का सफर अब होगा आसान : विष्णुदेव सायनक्सल प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जाएगी : राज्यपाल डेकागरियाबंद जिले ने प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान में किया उत्कृष्ट कार्यग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष के रिक्त पदों पर चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारीसुशासन तिहार बना आवेदकों के लिए समाधान का माध्यमआवास+ 2024 सर्वेक्षण की समय-सीमा 15 तक बढ़ाई गई34 हजार मूल्य का हाथभठ्ठी महुआ शराब व लाहन जब्तश्रम विभाग की योजना से श्रमिक के जीवन में आया बदलावमाता कौशल्या के संस्कारों ने बनाया प्रभु श्रीराम को मर्यादा पुरूषोत्तम : केदार कश्यप
छत्तीसगढ़

सुदूर खुझी गांव तक अब सुगम हुआ पहुंच मार्ग

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

पहले बाइक से पहुंचना होता था मुश्किल

 

अम्बिकापुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )।  कलेक्टर विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने विकासखण्ड उदयपुर के अत्यंत सुदूर ग्राम खुझी का दौरा किया। यह वही खुझी गांव है, जहां गत जुलाई माह में कलेक्टर श्री भोसकर स्वयं बाइक चलाकर पहुंचे थे और दुर्गम रास्तों की स्थिति देख कर अधिकारियों को मार्ग चौड़ीकरण एवं मरम्मत के निर्देश दिए थे।

आज कलेक्टर श्री भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल उसी मार्ग से चारपहिया वाहन से खुझी पहुंचे। उनके निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा मार्ग का चौड़ीकरण एवं मरम्मत कार्य कर दिया गया है। जिससे अब इस पहाड़ी और दुर्गम रास्ते से गुजरना ग्रामीणों के लिए आसान हो गया है। पहले जहां बाइक से भी जाना खतरे से खाली नहीं था, अब वहाँ चारपहिया वाहन से भी सुरक्षित आवागमन संभव हो गया है। ग्रामीणों ने इसके लिए प्रशासन का आभार प्रकट किया।

ग्राम पंचायत खुझी में जनचौपाल, ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

गांव पहुंचकर कलेक्टर एवं सीईओ ने ग्राम पंचायत खुझी में जनचौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण की जानकारी ली और प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए। इससे गांववासियों में बड़ी खुशी देखी गई।

पांचवी के उत्तीर्ण बच्चों को बांटे प्रगति प्रमाण पत्र, एवं साथ में किया भोजन

जनचौपाल के बाद कलेक्टर श्री भोसकर ने पांचवीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्र वितरित किए, इस दौरान बच्चों ने जंगल में पाए जाने वाले चिरौंजी, तेंदू ,कटई और आम के फलों से कलेक्टर का स्वागत किया। जिसका उन्होंने चखकर स्वाद लिया। साथ ही कलेक्टर ने बच्चों के साथ भोजन किया एवं इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को आगे कक्षा में बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

शासन की योजनाएं अब सुदूर अंचलों तक

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की योजनाएं अब सुदूर और दुर्गम गांवों तक पहुंच रही हैं। ग्रामीणों को अब न केवल बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं, बल्कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान भी हो रहा है।

ग्रामीणों में दिखा उत्साह और विश्वास

खुझी गांव में हुए बदलावों से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला है। ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें भी बाकी गांवों की तरह विकास का लाभ मिल रहा है और शासन से सीधे जुड़ाव महसूस हो रहा है।

इस दौरान एसडीएम बन सिंह नेताम, तहसीलदार कमलेश मिरी, जनपद पंचायत सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close