रमेश बैस ने कहा मैंने नहीं बुलाई बैठक
रायपुर। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति में छत्तीसगढ़ के मौजूदा सांसदों में से किसी को टिकट न देकर नए लोगों को चुनाव मैदान में उतारने के ऐलान के बाद सात बार के सांसद रमेश बैस के निवास में बुधवार को आयोजित बैठक में एक भी सांसद नहीं पहुंचे। रमेश बैस के रविनगर स्थित निवास में भाजपा के सांसदों की एक बैठक अपरान्ह में रखने की सूचना के बाद प्रदेश भाजपा संगठन का पूरा ध्यान इस ओर था। यहां पर किसी भी सांसद के नहीं पहुंचने पर संगठन ने राहत की सांस ली है। आज की बैठक के संबंध में सांसद रमेश बैस ने कहा कि मैंने कोई बैठक नहीं बुलाई थी। उन्होंने इसे अफवाह करार देते हुए कहा कि पार्टी को जिसे भी टिकट दी जाएगी उन्हें मंजूर होगा। श्री बैस ने यह भी कहा कि प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने यहां पर जगदलपुर, रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा में पार्टी से चुनाव लड़ने वालों का आवेदन और नाम लिया उसे लेकर दिल्ली पहुंचे। इन नामों की छंटनी भी नहीं हुई और सभी नाम को चुनाव समिति के सामने रखा गया। उनका कहना है कि प्रत्येक लोकसभा से 6 से लेकर 15 नाम आए थे। पार्टी तय करेगी कि अब इनमें से किसे टिकट देगी। उन्होंने कहा कि सभी सांसदों को फिर से टिकट नहीं देने का फैसला पार्टी का है, इस पर वे कुछ नहीं कहेंगे।
सांसद के घर में जूटे समर्थक
सांसद रमेश बैस के निवास में शाम तक कर्यकर्ताओं का आना जाना लगा रहा। वहां पर आने वाले समर्थकों में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र व शहर के उनके समर्थक शामिल थे। सांसद बंगले पर जुटे उनके समर्थकों ने कहा कि रमेश बैस छत्तीसगढ़ के मुखिया और सभी समाज का नेतृत्व करने वाले हैं। वे लगातार सात बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं, ऐसे में उनके टिकट काटे जाने की सूचना से कार्यकर्ताओं में मायूसी है। उनका कहना है कि पार्टी ऐसा निर्णय नहीं लेगी और रमेश बैस को टिकट मिलेगा। वहीं समर्थकों के से बैस ने कहा कि अब तक के मौकों के लिए पार्टी का आभारी हूं। पार्टी जो भी फैसला लेगी वह सर्वमान्य होगा।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024