April 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
जेएस यूनिवर्सिटी के कोर्सों की डिग्रियां फर्जी, रद्द होगी मान्यताविधायक ने वाटरशेड यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवानाबालको के जीईटी हॉस्टल में धूमधाम से मनाया गया ईदकेन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास …01 अप्रैल 2025 से मनरेगा श्रमिकों को मिलेंगे प्रति दिवस 261.00 रूपये की मजदूरीमुस्कान अग्रणी महिला फार्म प्रोड्यूसर कंपनी को केंद्र पोषित कृषि यांत्रिकीकरण पर सबमिशन योजना का मिला लाभमुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास की प्रतिमा पर किया माल्यार्पणउत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक धूमधाम से मनाई गई ईद2026 के बाद देश में नक्सलवाद इतिहास बनकर रह जाएगा : अमित शाहबस्तर अब संस्कृति के रास्ते चलेगा विकास की ओर – मुख्यमंत्री साय
छत्तीसगढ़

बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान आकलन परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी व उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन तथा जिला शिक्षा अधिकारी व सदस्य सचिव के नेतृत्व में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आकलन परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा जिला को 25670 का लक्ष्य मिला था जिसके कोरबा विकासखंड को 4000 करतला को 5000 कटपोरा 4000 पाली 6000 एवं पौडी उपरोड़ा को 6670 का लक्ष्य दिया गया था। जिसके अंतर्गत 25623 पंजीकृत हुए और सभी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा में कुल 23788 शिक्षार्थी सफल हुये।

शिक्षार्थियों के सुविधानुसार कोरबा में 228, करतला में 196, कटघोरा 239, पाली में 239 एवं पोडी उपरोडा में 437 कुल 1339 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। आकलन परीक्षा अंतर्गत प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधानपाठक, केन्द्राध्यक्ष एवं कार्यरत शिक्षक, पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन का कार्य किए। इस परीक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा, जिला मिशन समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक तथा जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा विकासखंडो के अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा के द्वारा समस्त व्याख्याताओं को निरीक्षण हेतु अलग-अलग विकासखंड आबंटित किया गया था। प्रचार प्रसार एवं लोगो को जागरूक करने हेतु डाइट के छात्राध्यापकों द्वारा घर-घर जाकर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रण देते हुए शिक्षा के महत्व को बताया गया। कोटवार द्वारा गांवों में मुनादी भी कराई गई थी।

साथ ही सकारात्मक वातावरण निर्माण हेतु पंच, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन लोगों का सहयोग भी लिया गया था। बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आकलन परीक्षा में शिक्षार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया कुल शिक्षार्थियों की आयु 80 से अधिक थी कुछ केंद्रों में शिक्षार्थियों का रंगोली बनाकर स्वागत किया गया ।

स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में कार्य करने वाले कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में दस अंक बोनस अंक प्रदान किये जाने हेतु प्राचार्यों से विधिवत सूची मंगाकर राज्य कार्यालय आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर से प्रेषित की जाएगी। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोरबा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य सचिव, विकासखंड सदस्य सचिव, विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों एवं संकुल स्त्रोत समन्वयकों एवं शिक्षकों के प्रयास से उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आकलन परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close