चार आईएएस के तबादले, राठौर होंगे नियंत्रक खाद्य
रायपुर । राज्य सरकार ने चार आईएएस के प्रभार बदले हैं। जिनमें 2003 बैच के आईएएस निरंजन दास अब सिर्फ प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के बने रहेंगे। उन्हें नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन और प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

2006 बैच के आईएएस भुवनेश यादव को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास अभी स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव और आयुक्त का प्रभार था।
2008 बैच के आईएएस भीम सिंह को मनरेगा का आयुक्त बनाया गया है, साथ ही उन्हें संचालक कृषि विभाग एवं गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं रीता शांडिल्य को महात्मा गांधी नरेगा के आयुक्त पद से मुक्त कर दिया गया है।
2008 बैच के आईएएस सत्यनारायण राठौर को नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।

Live Cricket Info