April 20, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
आइसक्रीम फैक्ट्री के फैक्ट्री संचालक सहित चार आरोपी गिरफ्तारछत्तीसगढ़ के लोगों के व्यवहार से काफी खुश नजर आए वॉलीवुड कलाकार असरानीघायल बाघ का जंगल सफारी में इलाज जारी, बाघ के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीदरतनपुर में 31 बटुकों का भव्य उपनयन संस्कार सम्पन्नप्रयागराज में महाकुंभ स्नान के दौरान लापता हुए 75 वर्षीय बुजुर्ग की तलाश जारीशोक संतृप्त परिजनों से मिलकर सांसद ने बंधाया ढांढसमोर दुआर साय सरकार के तहत आवास सर्वेक्षण जारी, हितग्राहियों के घर पहुंचकर जनप्रतिनिधि कर रहे सर्वेक्षणनवगुरुकुल में प्रवेश प्रारंभ फ्री टेक्नोलॉजी और बिजनेस एजुकेशन कोर्स के लिए आवासीय प्रशिक्षण 18 से 21 महीने तकवन मंत्री श्री कश्यप ने किया केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षणबालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को किया साकार
छत्तीसगढ़

नामांकन के आखरी दिन कांग्रेसी नेता ने मचाया हंगामा, पुलिस ने दर्ज किया मामला…

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

पेंड्रा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन गौरेला में एक कांग्रेसी नेता ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान वे फॉर्म जमा करने का समय ख़त्म हो जाने के बाद भी पंचायत सचिव पर फॉर्म लेने के लिए दबाव बना रहे थे। सचिव ने जब फॉर्म लेने से इंकार किया तो उन्होंने गाली- गलौज शुरू कर दी।

ग्राम पंचायत मेढूका में सोमवार को कांग्रेस के नेता गजरूप सिंह सलाम ग्राम पंचायत में बने एआरओ कार्यालय में पहुंचे थे। इस दौरान नामांकन का समय ख़त्म हो जाने के बाद भी फॉर्म जमा करने के लिए वहां मौजूद पंचायत सचिव पर दबाव बनाने लगे। जब उन्हें पंचायत सचिव ने बताया गया कि, समय बीत गया है और नामांकन जमा नहीं हो सकेगा उन्होंने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद वे धमकी देते हुए गली गलौज पर उतारू हो गए।

नेता के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
मामला ज्यादा बढ़ने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने मामला शांत कराया। साथ ही हंगामा मचाने वाले नेता को अपने साथ गौरेला थाना ले गए। जिसके बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। लेकिन सचिव विनय कुमार कैवर्त के लिखित शिकायत के बाद गजरूप सलाम के खिलाफ गौरेला थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने कहा कि, गजरूप सलाम के शराब पीकर गाली गलौज करने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने किया किनारा
गजरूप सिंह सलाम के भाई की पत्नी नेहा सलाम को कांग्रेस ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से प्रत्याशी बनाया है। वहीं मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने निजी मामला बताते हुए किनारा कर लिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी से कोई सरोकार नहीं होने की बात कही। वहीं अब नेता के हंगामे की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है और वीडियो वायरल हो रहा है।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close