कोरबा के अजीत साहू ने फैशन जगत में लहराया परचम, बने ‘बेस्ट रनवे वॉक ऑफ द ईयर

बिलासपुर/कोरबा । छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए मॉडलिंग और फैशन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के उद्देश्य से आयोजित ‘छत्तीसगढ़ नेक्स्ट सुपर मॉडल सीजन-5’ में कोरबा के अजीत साहू ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बिलासपुर में आयोजित इस भव्य प्रतियोगिता में अजीत को उनकी शानदार चाल और आत्मविश्वास के लिए ‘Best Runway Walk of the Year 2026’ के खिताब से नवाजा गया है।
प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के बीच बनाई जगह
KTG क्लब कटघोरा द्वारा प्रस्तुत इस शो का आयोजन लक्ष्मी गर्ग द्वारा किया गया, जबकि किरण ने शो डायरेक्टर के रूप में कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस प्रतिष्ठित फैशन शो में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों से आए सैकड़ों प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कड़े मुकाबले के बीच अजीत साहू ने अपनी दमदार प्रस्तुति से जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया।
यूनिक कॉस्ट्यूम और कॉन्फिडेंस रहा जीत का आधार
प्रतियोगिता के दौरान अजीत का यूनिक कॉस्ट्यूम और रैंप पर चलने का उनका कॉन्फिडेंट अंदाज विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। जजों ने उनके समग्र प्रदर्शन और मंच पर उनकी उपस्थिति को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए उन्हें इस वर्ष के बेस्ट रनवे वॉक के खिताब के लिए चुना।
उपलब्धियों की हैट्रिक की ओर
अजीत साहू की यह सफलता पहली नहीं है; हाल ही में उन्होंने ‘सेंट्रल इंडिया 2026’ का प्रतिष्ठित खिताब भी अपने नाम किया था। लगातार मिल रही इन सफलताओं से न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे कोरबा जिले में गौरव का माहौल है। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के खेल और सांस्कृतिक जगत से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
युवाओं को मिला नया मंच
आयोजक लक्ष्मी गर्ग के अनुसार, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के प्रतिभावान युवाओं को मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में करियर बनाने के लिए एक बेहतर मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम को स्थानीय दर्शकों का भी भरपूर समर्थन मिला।
Live Cricket Info