आबकारी उप निरीक्षक पद पर 85 अभ्यर्थियों का चयन, 2 जनवरी को होगी दस्तावेज व शारीरिक माप जांच

रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से आबकारी विभाग में आबकारी उप निरीक्षक के पद पर 85 अभ्यर्थियों का नियुक्ति हेतु चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शारीरिक मापदंडों के परीक्षण एवं दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चयनित सभी अभ्यर्थियों को 2 जनवरी 2026 को सुबह 10.30 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
शारीरिक माप, शैक्षणिक प्रमाणपत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच आबकारी आयुक्त कार्यालय, छत्तीसगढ़, नार्थ ब्लॉक सेक्टर-19, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के प्रथम तल पर गठित समिति के समक्ष की जाएगी।
अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी मूल प्रमाणपत्र, आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए गए अन्य आवश्यक दस्तावेज, उनकी राजपत्रित अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित स्वप्रमाणित प्रतियां तथा वर्तमान के दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर उपस्थित हों।
निर्धारित तिथि व समय पर अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के संबंध में विभागीय नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों से समय पर उपस्थित होकर प्रक्रिया पूर्ण कराने की अपील की गई है।

Live Cricket Info