सब्जी विक्रेता की बेटी चंचल पैकरा ने रचा इतिहास, छत्तीसगढ़ पीएससी में एसटी वर्ग में किया टॉप

सरगुजा। सीतापुर विकासखंड के ग्राम काराबेल निवासी सब्जी विक्रेता रघुवर प्रसाद पैकरा और सुंतिला पैकरा की मेधावी बेटी चंचल पैकरा ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) परीक्षा में अनुसूचित जनजाति वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चंचल की ओवरऑल रैंक 204 आई है।
चंचल पैकरा ने इस वर्ष पहली बार पीएससी मेंस परीक्षा दी थी। इससे पहले उन्होंने एक बार प्री परीक्षा दी थी, जिसमें सफलता नहीं मिली।
इसके बाद पिता के सहयोग से उन्होंने बिलासपुर में कोचिंग लेकर दोबारा कोशिश की और इस बार प्री, मेंस से लेकर साक्षात्कार तक सभी चरणों में सफलता प्राप्त कर ली।
सरकारी प्राथमिक शाला काराबेल से प्रारंभिक शिक्षा लेने वाली चंचल आगे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना, जशपुर में चयनित हुईं।
उन्होंने दसवीं और बारहवीं दोनों ही परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करते हुए स्कूल टॉप किया। बाद में चंचल ने जगदलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।
पढ़ाई के प्रति चंचल के जुनून और लगन को देखते हुए उनके पिता, जो सीतापुर और काराबेल में सब्जी बिक्री का कार्य करते हैं, ने उन्हें अधिकारी बनाने का संकल्प लिया और हर कदम पर सहयोग दिया। चंचल ने भी उसी मेहनत को आगे बढ़ाते हुए पीएससी में अपनी जगह बनाई।
चंचल की छोटी बहन अंबिकापुर कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा है, वहीं छोटा भाई हेमंत पैकरा एकलव्य विद्यालय घंघरी में कक्षा 11वीं में पढ़ रहा है। चंचल वर्तमान में बिलासपुर में रहकर अगली परीक्षाओं की तैयारी कर रही थीं, इसी दौरान परिणाम घोषित हुआ और उन्होंने सफलता के साथ परिवार और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।
यह उपलब्धि न केवल परिवार बल्कि पूरे सरगुजा संभाग के लिए प्रेरणा बनी है, जो यह साबित करती है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Live Cricket Info
