कोरबा से 8 वर्षीय मासूम लापता, परिजन परेशान — सुबह साइकिल से घर से निकला था, अब तक नहीं मिला

कोरबा। शहर के फॉरेस्ट कॉलोनी, कोसाबाड़ी से 8 वर्षीय अनय शर्मा के लापता होने की खबर सामने आई है। परिजनों के अनुसार मासूम आज सुबह 10 बजे साइकिल से अकेले घर से निकला, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। काफी तलाश और आसपास पूछताछ के बावजूद बच्चे का सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिवार में गहरी चिंता व्याप्त है।
लापता बच्चे की पहचान अनय शर्मा, पिता दीपक शर्मा, और दादा रमेश बाबू शर्मा (जो वन विभाग में ड्राइवर पद से सेवानिवृत्त हैं) के रूप में हुई है। परिवार फॉरेस्ट कॉलोनी, कोसाबाड़ी, कोरबा में निवास करता है।
परिजनों ने बताया कि बच्चे को ढूंढने के लिए मोहल्ले से लेकर आसपास के सभी ज्ञात स्थानों पर खोजबीन की गई, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। मामले की सूचना स्थानीय लोगों के माध्यम से फैलाई जा रही है ताकि जल्द से जल्द बच्चे का पता चले।
लापता बच्चे के परिजन ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को अनय के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 9131828775 पर तुरंत संपर्क करें।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी खोजबीन में जुट गए हैं। परिवार ने प्रशासन और पुलिस से शीघ्र हस्तक्षेप की भी मांग की है।

Live Cricket Info